Grab the widget  Get Widgets

a tag

chi

Wednesday, November 6, 2013

how can download android apps to pc) एंडरॉयड ऐप्लिकेशन पीसी पर

Posted: 04 Nov 2013 04:00 PM PST
आज हर कोई एंडरॉयड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है क्युकी उसमे लाखो ऐप्लिकेशन और गेम फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाते है एंडरॉयड मोबाइल फोन की कोई भी ऐप्लिकेशन या गेम आप मोबाइल फोन में ही डाउनलोड कर सकते हो लेकिन ज्यादा डाउनलोड कि वजह से मोबाइल फोन कि इंटरनल मेमोरी कम होने लगती है जिसकी वजह से मोबाइल फोन स्लो और हेंग होने लगता है अगर आप एंडरॉयड मोबाइल फोन की ऐप्लिकेशन अपने पीसी पर ही डाउनलोड करके अपने फोन में इस्टाल करोगे तो आप अपने मोबाइल फोन को स्लो और हेंग होने से बचा सकते है

वेसे तो बहुत सी ऐसी साइट है जिनके द्वारा आप एंडरॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन और गैम डाउनलोड कर सकते हो लेकिन जो मैं आपको आज एंडरॉयड मोबाइल फोन कि ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हु वो एक बेहतरीन तरीका है किसी भी एंडरॉयड ऐप्लिकेशन को अपने पीसी में डाउनलोड करने का

आज मैं आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला ही जिसके द्वारा आप एंडरॉयड मार्किट से कोई भी ऐप्लिकेशन, गैम, रिंगटोन, लाइव वॉलपेपर के साथ साथ यूट्यूब से भी कोई भी विडियो बहुत ही आसानी से अपने पीसी पर डाउनलोड कर सकते हो और उसे एंडरॉयड मोबाइल में भी इस्टाल कर सकते हो

अगर आप अपने एंडरॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन और गैम अपने सिस्टम में डाउनलोड करके रखना चाहते हो तो ये सॉफ्टवेयर आप लोगो के लिए ही है मैं इसका बहुत इस्तेमाल करता हु अब आप भी इसका इस्तेमाल करे और एंडरॉयड ऐप्लिकेशन और गैम कि दुनिया में खो जाए

इस सॉफ्टवेयर में आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा इसका इस्तेमाल करके जरुर देखे इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे डाउनलोड होने के बाद इसे अपने सिस्टम में इस्ताल करे और इसे ओपन करके कुछ भी डाउनलोड करे 

No comments:

Post a Comment

c

cj b r

chi hi

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

chi hover

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

adsring