वसीम अंसारी
आमतौर पर हमको जब भी कुछ जानने, पढ़ने और समझने की इच्छा होती है तो हम सीधे गूगल बाबा से संपर्क करते हैं।
किसी भी विषय पर गूगल सर्च करने पर कई सारे लिंक दिखाई देते हैं। जिनको हम खुद से पढ़कर समझने की कोशिश करते हैं।
लेकिन गूगल ने अब एक ऐसी सर्विस की शुरुआत की है जिसके जरिए न सिर्फ आपको विषय की जानकारी मिलेगी, साथ ही अगर आपके मन में उस विषय के संबंध कोई सवाल है तो इस पर आपको एक्सपर्ट लोगों की लाइव राय भी मिलेगी।
गूगल ने हेल्पआउट्स नाम से एक नई सर्विस शुरू की है। गूगल हेल्पआउट्स के जरिए आप किसी विषय के एक्सपर्ट से लाइव विडियो पर कुछ पूछ और सीख सकते हैं।
फिलहाल अभी इस सर्विस के जरिए आप 8 कैटिगरी के अंतगर्त ही सवाल-जवाब कर सकते हैं -
आर्ट एंड म्यूजिक
कंप्यूटर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
कुकिंग
एजुकेशन एंड करियर्स
फैशन एंड ब्यूटी
फिटनेस एंड न्यूट्रिशन
हेल्थ
होम एंड गार्डन
एक तरह से ये एक ट्रेनिंग सेंटर है यहां आप एक म्यूजिक एक्सपर्ट से म्यूजिक सीख सकते है, कप्यूटर्स को अच्छे से समझ सकते है वगैराह सीख सकते हैं।
पैसे भी कमाएं
इस सर्विस की एक और खास बात ये है कि अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है और किसी मुद्दे पर खास जानकारी रखते हैं, तो आप भी उसे यहां शेयर सकते हैं और उसके जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।
यह सर्विस फ्री और पेड दोनों तरह की है। गूगल ने इस सर्विस पर 'मनी बैक गारंटी' भी दी है। अगर आपने 'हेल्पआउट्स' के लिए कुछ भुगतान किया है और 'हेल्पआउट्स' से खुश नहीं है, तो अपने पैसे वापस मांग सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
कोई भी यूजर्स इस सर्विस को सर्च और ब्राउजर सकता है। आप एक्सपर्ट से गूगल हैंगआउट के जरिए बात-चीत कर सकते हैं। किसी भी एक्सपर्ट का चयन आप रेटिंग, प्राइस, रिव्यू और क्वालिफिकेशन के आधार पर कर सकते हैं।
किसी भी विषय पर गूगल सर्च करने पर कई सारे लिंक दिखाई देते हैं। जिनको हम खुद से पढ़कर समझने की कोशिश करते हैं।
लेकिन गूगल ने अब एक ऐसी सर्विस की शुरुआत की है जिसके जरिए न सिर्फ आपको विषय की जानकारी मिलेगी, साथ ही अगर आपके मन में उस विषय के संबंध कोई सवाल है तो इस पर आपको एक्सपर्ट लोगों की लाइव राय भी मिलेगी।
एप्पल vs गूगल! कौन सा है पैसा वसूल स्मार्टफोन
गूगल ने हेल्पआउट्स नाम से एक नई सर्विस शुरू की है। गूगल हेल्पआउट्स के जरिए आप किसी विषय के एक्सपर्ट से लाइव विडियो पर कुछ पूछ और सीख सकते हैं।
फिलहाल अभी इस सर्विस के जरिए आप 8 कैटिगरी के अंतगर्त ही सवाल-जवाब कर सकते हैं -
आर्ट एंड म्यूजिक
कंप्यूटर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
कुकिंग
एजुकेशन एंड करियर्स
फैशन एंड ब्यूटी
फिटनेस एंड न्यूट्रिशन
हेल्थ
होम एंड गार्डन
2,599 रुपए का आईफोन, क्या फायदे का है ये
एक तरह से ये एक ट्रेनिंग सेंटर है यहां आप एक म्यूजिक एक्सपर्ट से म्यूजिक सीख सकते है, कप्यूटर्स को अच्छे से समझ सकते है वगैराह सीख सकते हैं।
पैसे भी कमाएं
इस सर्विस की एक और खास बात ये है कि अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है और किसी मुद्दे पर खास जानकारी रखते हैं, तो आप भी उसे यहां शेयर सकते हैं और उसके जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।
यह सर्विस फ्री और पेड दोनों तरह की है। गूगल ने इस सर्विस पर 'मनी बैक गारंटी' भी दी है। अगर आपने 'हेल्पआउट्स' के लिए कुछ भुगतान किया है और 'हेल्पआउट्स' से खुश नहीं है, तो अपने पैसे वापस मांग सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
कोई भी यूजर्स इस सर्विस को सर्च और ब्राउजर सकता है। आप एक्सपर्ट से गूगल हैंगआउट के जरिए बात-चीत कर सकते हैं। किसी भी एक्सपर्ट का चयन आप रेटिंग, प्राइस, रिव्यू और क्वालिफिकेशन के आधार पर कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment