maनोज जैसवाल : सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आज तकनीकी पोस्टों के क्रम में आप को जानकारी दे रहा हूँ कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पोस्ट चोरी रोकने के लिए राईट क्लिक अक्षम कर अपना ब्लॉग सुरक्षित करें। इस विषय पर मैं 'ब्लॉग सुरक्षित करें Disable Script का सबसे आधुनिक वर्ज़न लगाएँ' एंव 'क्या आप भी ब्लॉग पोस्टों की चोरी से परेशान हैं...' में आपको पहले ही जानकारी दे चुका हूँ। दोनों पोस्ट की अपनी अपनी अलग स्क्रिप्ट्स हैं एंव उनकी कार्य शैली भी अलग अलग है। इसी तरह इस विजेट की अपनी अलग स्क्रिप्ट्स है। इस प्रक्रिया को तीन तरीके से से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर स्थापित कर सकते हैं, तीनों तरीके मैं नीचे विस्तार से आपको बता रहा हूँ। आप जो भी तरीका आपको मुफीद लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका लाइव डेमो आप मेरे इस ब्लॉग पर देख सकते हैं।
पहला तरीका (मेरे द्वारा अनुशासित) आप अपने ब्लॉगर एकाउंट में लांग इन हो। डेश बोर्ड -->टेम्पलेट -->एडिट टेम्पलेट पर जाएँ। एंव नीचे दिया कोड खोजें। आपको यह कोड टेम्पलेट के शुरुआत में ही मिल जाएगा, देखें यह स्क्रीनशाट।
<head>
इस कोड के ठीक नीचे नीचे दिया कोड कॉपी कर पेस्ट कर दीजिये।
<script src='https://manojjaiswalpbt.googlecode.com/files/det.js' type='text/javascript'/>
दूसरा तरीका यह है कि नीचे दिया कोड खोजें।
<body>
अब इस कोड को नीचे दिए कोड से बदल दें।
<body oncontextmenu="return false;">
अगर आप टेम्पलेट में नहीं जाना चाहते,तब यह तरीका अपनाएं नीचे दिए एड to ब्लॉगर बटन पर क्लिक करें विजेट आपके ब्लॉग पर स्थापित हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment