Merge Two Blogger Blogs As One
01/11/2012 को प्रकाशित पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि अपने ब्लॉग की सभी पोस्ट और टिप्पणियों का बैकअप कैसे लें। आशा करता हूँ कि आपने अब तक बैकअप ले लिया होगा। आज मैं आपको दो ब्लॉग को एक कैसे करें अर्थात् Merge कैसे करें? यह बताऊँगा। यदि आप दो ब्लॉग चलाते हैं और दो जगह-जगह पोस्ट करते-करते थक गये हैं और चाहते हैं कि आप सिर्फ़ एक ब्लॉग ही चलायें लेकिन सोच रहे हैं कि कैसे एक ब्लॉग के पोस्ट दूसरे ब्लॉग में आयें और अगर पोस्टें ले भी गये तो पिछले ब्लॉग में की गयी टिप्पणियों का क्या होगा तो आपको अब इस विषय में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्यों कि जब आप ब्लॉग Merge करेंगे तो आपकी पोस्ट के साथ टिप्पणियाँ भी अगले ब्लॉग पर चली जायेंगी। यदि आप ब्लॉग नहीं भी Merge कर रहे हैं और ब्लॉगर पर ही एक ब्लॉग से दूसरे ब्लॉग पर अपनी पोस्टें ले जाना चाह रहें है तो यह तरीक़ा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। सरल शब्दों में Merge का मतलब है 'एक ब्लॉग की सभी पोस्टों और टिप्पणियों को दूसरे ब्लॉग में प्रकाशित कर देना'। ऐसा करने पर पिछले ब्लॉग की पोस्टें स्वत: ही प्रकाशन तिथि के अनुसार प्रकाशित हो जाती हैं।
दो ब्लॉगर ब्लॉगस् को एक में मिलाना । Merge two Blogger blogs as one
निम्न चरण पूरे करने के साथ-साथ आप अधिक सहायता के लिए साथ दिये चित्रों को देख सकते हैं:
1- Dashboard ›› Blog's Settings ›› Other ›› Blog Tools
Merge two Blogger blogs as one with all Posts and Comments |
2- Blog tools ›› Import blog ›› Popup appears ›› Browse Exported blog ›› Enter Recaptcha Code ›› Untick 'Automatically publish all imported blogs' ›› Import Blog
Merge two Blogger blogs as one with all Posts and Comments |
आप इम्पोर्ट प्रक्रिया (Import Process) पूरी होने के बाद आप इस विंडो को Close बटन पर क्लिक करके बंद कर दें।
'Automatically publish all imported blogs' विकल्प को Untick करने से आपको लाभ यह होगा कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट केCustom URL खुद सेट कर सकते हैं। आप सभी पोस्टों को एक साथ पब्लिश करने के लिए डैशबोर्ड (Dashboard) पर जाकर 'Posts' के अंतर्गत 'Draft' tab पर क्लिक कीजिए। यहाँ पर आपको इम्पोर्ट (Import) की गयी सारी पोस्टें दिखायी देंगी। इन्हें चुनकर एक साथ आप सभी पोस्टें प्रकाशित कर सकते हैं। आशा है कि आप इस पोस्ट से लाभांवित होंगे।
ब्लॉगर सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment