How to increase blog traffic and same interest friends
क्या आप ब्लॉगिंग (Blogging) पसंद करते हैं? यदि आपका उत्तर हाँ है तो आपका अपना ब्लॉग (Blog) भी होगा। क्या आपने अपने ब्लॉग के बारे में किसी को बताया है। उसकी पहुँच किन लोगों तक है? क्या जिनको आपके ब्लॉग के बारे में पता है वो आपके ब्लॉग पाठक हैं या यूँ कहूँ क्या उनकी आपके ब्लॉग में रुचि है। क्या आप सच में आपने ब्लॉग के लिए समान रुचि रखने वाले और एक ही मानसिकता वाले पाठकों के समूह से जुड़ना पसंद नहीं करेंगे। यदि आप वास्तव में अपने वास्तविक मित्रों व एक जैसी विचारधारा वाले मित्रों से जुड़ना एवम् उनको अपने ब्लॉग की परिसीमा में लाना चाहते हैं अपनी ब्लॉग पोस्टों से उनको अवगत कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज़रूरत है ब्लॉग संकलकों और डायेरेक्ट्रीज़ (Aggregators and directories) की। जिनमें आप अपने ब्लॉग जमा कर सकते हैं और उनमें आपकी ताज़ा पोस्टें स्वत: अपडेट (Automatic posts update) होती रहेंगी। लेकिन इनमें से कुछ संकलक (Aggregator) ऐसे भी है जिनमें आपको पोस्ट स्वत: ही डालनी होगी जिससे आपको आपके लिए पाठक प्राप्त हों। कुछ डायेरेक्ट्रीज़ (Directories) ऐसी भी हैं जिनमें आप मित्रों का समूह बनाकर या बने हुए समूहों से जुड़कर अपनी छाप अपने नये मित्रों के मन मस्तिष्क पर डाल सकते हैं।मैं आपको हिंदी ब्लॉग संकलकों एवम् डायेरेक्ट्रीज़ (Aggregators and directories) की एक लिस्ट उपलब्ध करा रहा हूँ। जिनपर आपका ब्लॉग अवश्य होना चाहिए ताकि आपकी ब्लॉग पोस्टों की पहुँच चारों दिशाओं में और सभी सर्च इंजनों (Search Engines) तक सुनिश्चित हो जाये।
ब्लॉग संकलक एवम् डायरेक्ट्रीज़ । Blog Aggregators & Directories
1. | http://www.indiblogger.in | Submit [FAQ] |
2. | http://hindiblogs.charchaa.org | Submit |
3. | http://hamarivani.com | Submit [Register before submission] |
4. | http://www.oneblogs.in | Submit [Register before submission] |
5. | http://indianbloggers.org | Submit |
6. | http://www.haaram.com | Submit |
7. | http://bloggers.com | Submit [Register before submission] |
8. | http://www.blogadda.com | Submit [Register before submission] |
9. | http://bloggiri.com | Submit [Register before submission] |
10. | http://www.bloglog.com | Submit [Register before submission] |
11. | http://topblogs.addyourblog.com | Submit |
आशा करता हूँ कि आप हिंदी ब्लॉग संकलकों एवम् डायेरेक्ट्रीज़ (Aggregators and directories) से अपने लिए अधिकाधिक पाठक व एक जैसे विचार वाले मित्र प्राप्त कर पायेंगे।
यदि आपको पोस्टें पसंद आ रही हैं तो हमसे गूगल और फेसबुक पर जुड़िए।
अपने ब्लॉग की पहुँच अधिक से अधिक लोगों तक बढ़ाने सम्बंधित सभी लेखों के लिए यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment