मास्टर्स टैक ब्लॉग: Submit Your Blog for more Blog Traffic: डियर रीडर्स , हर एक ब्लोगर्स की ये सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है की उसके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोग विजिट करें ,जिसे आम भाषा में ब्लॉग ट्...
1 freesubmissiondirectoryy.com
2 http://submitx.com/
3 http://directory.org.vn/
4 http://dreamsubmit.net/
5 http://submit-url-free.com/
6 http://domoz.org/
7 http://free-url-submission.com/
8 http://www.techhelpdesk.org/
9 http://x10submit.com/
10 http://submittoallsearchengines.com/
हिंदी के तकनीकी ब्लॉग्स को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का एक प्रयास
a tag
chi
Friday, October 25, 2013
Thursday, October 10, 2013
yahoo.com, email
याहू! 1 टीबी ईमेल बॉक्स बिलकुल मुफ़्त
अब तो, लगता है कि गूगल दरिद्र हो गया है. 15 जीबी ईमेल बॉक्स बस, यह भी कोई बात है? नए याहू! ईमेल के 1 टेराबाइट के मेल-बॉक्स के सामने गूगल का 15 जीबी ईमेल बक्सा तो नगण्य, महा-गरीब ही दिखता है.
कुछ समय पहले याहू! मेल ने अपना नया अवतार जारी किया तो और भी तमाम नई सुविधाओं के साथ अपने सभी नए-पुराने उपयोगकर्ताओं को 1 टेराबाइट यानी 1000 जीबी ईमेल बॉक्स की मुफ़्त सुविधा प्रदान की. अब आप अपने याहू ईमेल का उपयोग इंटरनेट-हार्ड-डिस्क की तरह अपनी फ़ाइलों को ऑनलाइन संग्रह के लिए धड़ल्ले से कर सकते हैं.
याहू! पर मेरा ईमेल का पहला, और सबसे पुराना खाता है. बीच में यह बिलकुल बेकार, स्पैम से अटा घटिया सेवा वाला हो गया था. बीच में मेरा यह खाता इसकी सुरक्षा खामियों के कारण कई याहू ईमेल खाताधारकों की तरह हैक हो गया था. और इन्हीं वजहों से इसका प्रयोग करना मैं लगभग बन्द कर चुका था.
परंतु अभी वाकई इसके रूप रंग और उपयोगिता में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है और स्पैम तो लगभग खत्म से ही हो गए हैं. हाँ, ये बात दीगर है कि मेरा यह पुराना ईमेल अब अधिक प्रचलित नहीं है तो बॉट्स की नजरों में, ईमेल स्पैमरों की नजरों में नहीं चढ़ पाता होगा. जो भी हो, नया याहू ईमेल वाकई बढ़िया है.
परंतु स्थापित और प्रचलित जीमेल के खाताधारक शायद ही इसे छोड़कर जाएं. नए लोगों के लिए 1 जीबी मेल-बॉक्स आकर्षित भले कर ले, मगर गूगल की एकीकृत सेवाओं का मुकाबला याहू मेल के पास कहाँ? और, शायद, देखा-देखी, कौन जाने कल को, जीमेल में भी 500 जीबी डेटा स्टोर करने की सुविधा मिल जाए!
इसे प्रकाशित किया Ravishankar Shrivastava
Subscribe to:
Posts (Atom)