Hindi Tech - तकनीक हिंदी में: बदल दीजिए अपने टीवी देखने का अंदाज
गूगल आपकी जिंदगी में पहले ही काफी बदलाव ला चुका है अब ये बदलाव आपके टीवी तक भी पहुंच चुका है । इसका एक नया उत्पाद chromecast आपके मोबाइल ंऔर कंप्युटर को ंआपके टीवी से जोड.कर ंआपके साधारण टीवी को एक स्मार्ट टीवी में बदल देगाा ।
इसके लिए आपको तीन मुख्य चीजों की जरुरत होगी
1. HDMI पोर्ट वाला टीवी (HDTV)
2. वाई फाई कनेक्शन वाला कोई डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन, आई पैड, टैबलेट या लैपटाॅप )
3. क्रोमकास्ट chromecast
ये क्रोमकास्ट एक पेनड्राइव के आकार का टूल है जो वाई फाई पर काम करता है जो आपके टीवी से जुड. जाता है
कुछ इस तरह
आपको करना इतना होगा कि chromecast को अपने टीवी से जोंड.कर उसकी सेटिंग कर दें फिर ंअपने मोबाइल या अन्य किसा वाई फाई डिवाइस पर क्रोमकास्ट का एप्पलीकेशन डाउनलोड कर लें और क्रोमकास्ट को अपनी डिवाइस से जोड. दें
इसके बाद आप जब चाहें फोन या कंप्युटर को अपनी टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे
ये देखिए इसका एक विडियो
No comments:
Post a Comment