Grab the widget  Get Widgets

a tag

chi

Tuesday, April 16, 2013

अपनी लिखी सामिग्री का ऑडियो बनाएं | ultapulta

अपनी लिखी सामिग्री का ऑडियो बनाएं | ultapulta


नोज जैसवाल : सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार।मेरी लिखी ओरिजनल पोस्ट मेरी खुद की ग़लती से डिलीट हो गयी,इसके लिए मैं खेद प्रगट करता हूँ एंव उम्मीद करता हूँ कोई भी पाठक मुझे इसे वापस कैसे मिले इसका कोई रास्ता बताये, हालाकि इस पोस्ट को उसी पोस्ट पर रिडायरेक्ट कर रहा हूँ। अपनी लिखी सामिग्री का की ऑडियो फाइल बन जाएं तो होगा ना दिलचस्प। टेक्सट मैटर की ऑडियो फाइल बनाने के बाद आप उसे भविष्‍य में सुनने के लिए सेव कर सकते हैं या फिर अपने ब्लॉग पर भी शेयर कर सकते हैं। टेक्सट को ऑडियो और ऑडियो को टेक्‍स्ट में बदलने के लिए कई वेबसाइट सर्विस मुहैया कराती है। इस तकनीक पर पिछले कई सालों से काम हो रहा है। बात करते हैं ऐसी ही कुछ वेबसाइटों की जिन पर जाकर आप अपने मैटर को ऑडियो फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं।



www.spokentext.net
स्पोकन टेक्सट डॉट नेट टेक्सट को ऑडियो और ऑडियो को टेक्‍स्ट में कनवर्ट करने की सुविधा देती है। यदि आप इसे यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा। इस पर जाकर आप अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश और जर्मन में लिखे हुए मैटर को ऑडियो में कनवर्ट कर सकते हैं। इन्हीं चारों भाषाओं की ऑडियो फाइल को आप टेक्सट में भी कनवर्ट करके पीडीएफ, वर्ड और पावर प्वाइंट फाइल बना सकते हैं। इस साइट का ट्रायल फ्री है, इसके बाद की सर्विसेज के लिए आपको शुल्क अदा करनी पड़ती है।

www.readthewords.com
रीडदवर्डस डॉट कॉम पर आप अपना अकाउंट बनाकर फ्री में टेक्सट मैटर की ऑडियो फाइल बना सकते हैं। रीडदवर्डस डॉट कॉम का इंटरफेस भी काफी आसान है। इस साइट की शुरूआत जनवरी 2008 में उन ‌छात्रों को ध्यान में रखकर की गई थी जो पढ़ नहीं सकते लेकिन ऑडियो को आसानी से सुन सकते हैं।

www.imtranslator.com
आइएमट्रांसलेटर डॉट काम पर चाइनीज, फ्रेंच, इंग्लिश और जापानी के साथ आप दुनिया की करीब 52 भाषाओं के टेक्सट मैटर की ऑडियो फाइल तैयार कर सकते हैं। आइएमट्रांसलेटर डॉट काम पर आप हिंदी मैटर की भी ऑ‌डियो फाइल बना सकते हैं। इसकी स्‍थापना 1993 में की गई थी लेकिन इसने काम करना शुरू साल 2000 में किया। ये काफी पॉपुलर वेबसाइट है।

www.ispeech.org
आइस्पीच डॉट ओआरजी पर जाकर आप टेक्स्ट को पेस्ट कर कर दें, यह सिंगल क्लिक में उसकी ऑडियो फाइल तैयार कर देगा। इसकी सुविधाओं के लिए भी आपको एक नियत कीमत अदा करनी होती है। इसके अलावा आप odiogo.com और www.text2speech.org के जरिए भी टेक्सट मैटर की ऑडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं।

Shaadi.com Indian Matrimonials

No comments:

Post a Comment

c

cj b r

chi hi

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

chi hover

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

adsring