Grab the widget  Get Widgets

a tag

chi

Sunday, March 17, 2013

ब्लॉग में लगाइए लिंक मेनू बार Hindi Tech

- तकनीक हिंदी में ..... Hindi Tech

Shaadi.com Indian Matrimonials

लिंक मेनू बार अपने ब्लॉग को वेबसाइट की तरह दिखाने और कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स के लिए पाठको का ध्यान खीचने में काफी उपयोगी होता है ।
अपने ब्लॉग के मुताबिक लिंक मेनू बार लगाने और डिजाइन करने में HTML की अच्छी जानकारी या फिर किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है पर अब आप अपने ब्लॉग में आसानी से एक लिंक मेनू बार लगा सकते हैं ।

ये लिंक मेनू बार बहुत आकर्षक तो नहीं होगा पर एक साधारण लिंक मेनू बार भी आपके ब्लॉग को थोडा और बेहतर तो बना ही देगा ।

अब इसे अपने ब्लॉग में लगाने का तरीका देखें

सबसे अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें dashboard से Design पर जाएँ

ये जरुरी है कि आप अपने वर्तमान ब्लॉग को सुरक्षित कर लें ताकि अगर आपको भविष्य में कोई कठिनाई हो तो आपका ब्लॉग टेम्पलेट सुरक्षित रहे , ब्लॉग का बैक अप् लेने के लिए dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ "download full theme" पर क्लिक करें और ब्लॉग के टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें ।

अब Design टैब पर वापस आ जाएँ ।
यहाँ Add a Gadget का विकल्प आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करें ।

अब एक नयी विंडो खुलेगी इसमें Link List तलाशें इसके लिए सर्च बॉक्स का भी सहारा ले सकते हैं ।


विजेट सूची में ये आपको कुछ इस तरह दिखाई देगी इस पर क्लिक करें ।


अब एक नयी विंडो दिखाई देगी, कुछ इस तरह


यहः आप अपने लिंक मेनू बार में जो लिंक लगाने वाले है उसके लिए जानकारियाँ भरनी होंगी

  • Title - ये आपके विजेट को कोई नाम देने का विकल्प है चूँकि आप लिंक मेनू बार बना रहे है इसे खाली रहने दें ।
  • Number Of Links to Show In List - ये उन लिंक्स की संख्या है जो आप मेनू बार में रखना चाहते है इसेआप कोई संख्या दे सकते है पर अच्छा रहेगा इसे खाली रहने दें ।
  • Sorting - ये आपके लिंक्स को वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित रखने का विकल्प है इसे भी खाली रखें ।
  • New Site URL - यहाँ पर उस लिंक का पता टाइप करना है जिस पर आप चाहते हैं की मेनू बार में क्लिक करजाया जा सके, ध्यान रखें की वो पता दें जिससे किसी वेबपेज पर पहुंचा जाता है जैसेhttp://www.hindi2tech.com ।
  • New Site Name - अब आप अपने लिंक के लिए एक नाम दे सकते हैं जैसे हिंदी तकनीक या Home या कुछ भी और ।


अब Add link बटन पर क्लिक करें । आपकी लिंक जुड़ जायेगी । इसी प्रक्रिया को दोहराकर आप दूसरी, फिर तीसरी और आगे नयी नयी लिंक्स जोड़ सकते है ।

लिंक जोड़ने के बाद SAVE बटन पर क्लिक करें और विजेट को अपने ब्लॉग पर सुरक्षित कर दें ।



अब आप फिर से Design पेज पर होंगे अब आपको अपने विजेट को Header खंड के नीचे लाना होगा
आपको Design पेज में Link List नाम का नया विजेट दिखाई दे रहा होगा लुछ इस तरह



इस पर माउस ले जाते ही आपका कर्सर चार तीर वाले आकार में बदल जाएगा इस पर क्लिक करें और Drag करHeader खंड के नीचे Drop कर दें ।


कुछ इस तरह ।


अब बात लिंक्स को व्यवस्थित करने की
आपके लिंक्स किस क्रम में दिखाई देंगे और लिंक और उनके नाम में बदलाव करना आसान है ये प्रक्रिया आप लिंक जोड़ते हुए भी कर सकते हैं या फिर बाद में Link List विजेट के Edit लिंक पर क्लिक करें
एक नयी विंडो खुलेगी


यहाँ आपको तीन वकल्प दिखाई देंगे Edit, Delete और तीर का । अगर आप किसी लिंक में बदलाव करना चाहे है तो पर Edit क्लिक कीजिये और अपना मनचाहा बदलाव कर लीजिये, अगर किसी लिंक को हटाना चाहते हैं तोDelete पर क्लिक कर हटा सकते है, तीर के निशान पर क्लिक करना पर लिंक के क्रम को ऊपर या नीचे किया जा सकता है जैसे नीचे निशान वाले तीर पर क्लिक करने पर वो लिंक एक स्थान बाद दिखाई देगी और ऊपर वाले तीर पर क्लिक करने पर एक स्थान पहले दिखाई देगी ।

अब Save बटन पर क्लिक करें फिर Design पेज में Save बटन पर क्लिक करें ।

आपका लिंक मेनू बार तैयार है ।



  

No comments:

Post a Comment

c

cj b r

chi hi

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

chi hover

page no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

adsring