आइये जानते हैं किस तरह करे मुफ़्त में पूरी दुनियाँ में कॉल
मनोज जैसवाल : सभी पाठकों मेरा प्यार भरा नमस्कार। मेरी पिछली पोस्ट को अत्यधिक पसंद करने के लिए आप सभी का ह्रदय से आभार। आज तकनीकी पोस्टों के क्रम में पेश है।'आइये जानते हैं किस तरह करे मुफ़्त में पूरी दुनियाँ में कॉल' मोबाइल कंपनियों के बढ़ते टैरिफ प्लान और कॉल रेट के चलते एसटीडी और आईएसडी कॉल करने में आपका काफी पैसा खर्च हो जाता होगा। ऐसे में अगर फ्री में कॉल करने को मिल जाए तो भला कौन नहीं करना चाहेगा आपको आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फ्री कॉल कर सकेंगे। अगर आपके पास अपना लैपटॉप या फिर पीसी है और साथ में इंटरनेट कनेक्शन भी है तो आपको कॉल करने के लिए फोन से नंबर डॉयल करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ऑनलाइन स्काइप और याहू की मदद से आप कहीं भी फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी में याहू मैसेंजर और स्काइप इंस्टॉल करें। स्काइप और याहू को इंस्टॉल करने के लिए गूगल सर्च की मदद से इनके लेटेस्ट वर्जन ही डाउनलोड करें ताकि आपको सभी फीचर मिल सकें।
अब अगर आपका याहू आईडी हैं तो अपनी याहू आईडी और पासवर्ड डालकर उसमें लॉगइन करें, अगर याहू या फिर स्काइप में एकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अपना एक एकाउंट बनाएं। एकाउंट बन जाने के बाद दोनों में से किसी भी एकाउंट में लॉगइन करें। लॉगइन करने से पहले ध्यान रखें आपके पास एक माइक हेडसेट होना चाहिए जिससे आप बात कर सकें। याहू मेसेंजर में लॉग इन करने के बाद आपको स्क्रीन पर 18003733411 डायल का ऑप्शन दिखेगा जिसमें क्लिक करें और कंप्यूटर द्वारा बोले गए सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से सुनें। ये एक तरह का वेलकम मैसेज होगा, मैसेज में आपको फ्री 411 सर्विस चुनने को कहा जाएगा। कंप्यूटर द्वारा बोले जा रहे मैसेज को ध्यान से सुनें और जैसे ही "फ्री कॉल" के बारे में कंप्यूटर कहे वैसे ही आप भी "फ्री कॉल" हेडसेट लगाकर दोहराएं । फ्री कॉल बोलने पर कंप्यूटर आपकी आवाज को डिटेक्ट कर लेंगा। बाद में आप जिस नंबर पर फ्री कॉल करना चाहते हैं वो नंबर डायल करके फ्री कॉल कर सकते हैं।
Now a day’s VoIP (Voice Over Internet protocol) is going to change our internet experience by providing free calling facility all over the world by just using internet.. We all love to make free calls from internet..:) There are lots of websites and web-clients offering internet to internet calling facility..Gtalk is One of them...
Hmm..To Make Free Calls From your pc To Mobile Phones All You need is a MIC or Headphone and Yahoo Messenger...
STEP 1: Install Yahoo Messenger..if You don’t have Yahoo Messenger On Your Pc Then Follow This Download Link And Download The Latest Version.
STEP 2: Sign In to Your Yahoo Messenger By Using Your Yahoo Id And Password.
STEP 3: Configure Your MIC or Headphone In Yahoo Messenger..
STEP 4: Inside Your Yahoo Messenger dial +18003733411 ..As You Can See In Image Below..
Now A Small window Will Pop-up…
STEP 5: After That An operator greets you with a recorded welcome message along with an advertisement and asks you to select one of the Free411 service. Just hear the services options until they say the last one as “Free Call”. When you hear this, don’t press any number on your keyboard and instead SAY “Free call” loudly on your microphone connected to your PC. After this voice message is detected by their System, they will run a short advertisement of their sponsor Don’t Press Any Number At That Time..
WAIT UNTIL YOU HEAR A BEEP SOUND after the following message “Please dial the phone number with country code first (i.e “1 for north America Or 91 For India”)
Now Your Call Will Be Connected And You Can Call 7 Continuous minutes For Free.. After Disconnected…Repeat The Same Procedure Again..You Can Able To make Multiple and Unlimited Calls By Using ThisTrick...you Can Also make International Calls By Using This Trick..
For More Tricks Like This..Stay Tuned With Us.. :)) Enjoy.!!!
Shaadi.com Indian Matrimonials अगर आपने अभी तक Alexa का यह उपयोगी Extension अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल नहीं किया है, तो जल्दी से यह उपयोगी The Alexa Extension यहाँ से इनस्टॉल करें :- The Alexa Extension for Internet Explorer,Google Chrome or Mozilla Firefox मैं आपसे यह Extension इसलिए इनस्टॉल करने के लिए कह रहा हूँ, क्योंकि यह आपके ब्लॉग (चिठ्ठा) के लिए भी फायदेमंद रहेगी और साथ ही साथ आप इस Extension से दूसरे ब्लॉगों की भीAlexa Rank देख सकेंगे।
पहले मैं इसके कुछ ज़रूरी फ़ायदे आपको बताता हूँ :-
Alexa Extension को इनस्टॉल करने से आपके ब्लॉग की Alexa Rank तेज़ी से बढ़ती है।
इस Extension से आप अपने दोस्तों, पहचान वाले ब्लॉगरों और किसी दूसरे ब्लॉग की Alexa Rank बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं।
आप सब यह मत सोचिएगा की Alexa Extension को अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करने से अपने आप आपकी ब्लॉग की Alexa Rank बढ़ जाएगी, इसके लिए आपको नियमित तौर पर अपने ब्लॉग पर पोस्टें लिखते रहना है। जैसे :- हफ्ते में एक बार या 10 दिन में एक बार!!
एक ज़रूरी सुझाव आप जिस ब्राउज़र में अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म(जैसे : blogspot.com, wordpress.com) में अपना ब्लॉग उपयोग करतें हैं। उसी ब्राउज़र में Alexa Extension को इनस्टॉल करें।
Google Chorme में Alexa Extension आपको दायीं (राइट) साइड में इस तरह दिखेगा। (नारंगी घेरे के अंदर)
Mozilla Firefox में Alexa Extension आपको बीच में कुछ इस तरह दिखेगा। (नारंगी घेरे के अंदर)
तो फिर देर ना करें , जल्दी से इस Extension को इनस्टॉल करें। धन्यवाद।।